दिनॉक 09 अगस्त, 2021 को लोक कला संग्रहालय, लखनऊ द्वारा कला समीक्षा में परिर्वतन के चरणः औपनिवेशिक से स्वदेशी की ओर' विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान श्री आर० एन० मिश्रा, पर्व विभागाध्यक्ष, प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, जिवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर, म0प्र0 द्वारा कराया गया।
लोक कला संग्रहालय, लखनऊ की शैक्षिक कार्यक्रम के अर्न्तगत दिनॉक 27 सितम्बर, 2021 को "विश्व पर्यटन दिवस" के अवसर पर संग्रहालय प्रांगण मे " चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम में सहाय सिंह बालिका इण्टर कालेज, नरही एवं सरस्वती विद्यालय इण्टर कालेज, लखनऊ के लगभग 30 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग लिया गया। लोक कला संग्रहालय, लखनऊ, द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा तीन सांत्वना पुरस्कार हेतु चयनित किया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार - सुश्री अनिशा कुमारी, सहाय सिंह बालिका इण्टर कालेज, लखनऊ तथा द्वितीय स्थान-सुश्री तनुजा., सरस्वती विद्यालय कन्या इण्टर कालेज एवं तृतीय स्थान-. सुश्री संध्या कश्यप, सहाय सिंह बालिका इण्टर कालेज, लखनऊ , तथा सांत्वना सुश्री नाजिया., सरस्वती विद्यालय इण्टर कालेज,सांत्वना- सुश्री शिवानी सैनी., सरखती विद्यालय कन्या इण्टर कालेज ने पुरस्कार प्राप्त किये। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र संग्रहालय द्वारा प्रदान किये गये।