वार्षिक कैलेंडर

क्र. सं. दिनांक कार्यक्रम का नाम आनलाइन /आफलाइन आयोजित
1 18.05.2021 विश्व संग्रहालय दिवस के अवसर पर कलाकृतियों की छायाचित्र प्रदर्शनी।  आनलाइन आयोजित
2 28.05.2021 जनपदीय संग्रहालय सुलतानपर की मणमर्तियों पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन।  आनलाइन आयोजित
3 23.07.2021 स्मारकों, मन्दिरों, प्रतिमाओं पर आधारित छायाचित्रप्रदर्शनी का आयोजन।  आनलाइन आयोजित
4 27.09.2021 विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर विश्व पर्यटन विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आफलाइन आयोजित
5 30.09.2021 रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  आफलाइन आयोजित
6 22.10.2021 सामान्यज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  आफलाइन आयोजित
7 27.11.2021 क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  आफलाइन आयोजित
8 22.12.2021 वाद-विवाद प्रतियोगिता  आफलाइन प्रस्तावित
9 20.01.2022 लोकगीत प्रतियोगिता आफलाइन प्रस्तावित
10 18.02.2022 चित्रकला प्रतियोगिता आफलाइन प्रस्तावित
11 10.03.2022 छायाचित्र प्रदर्शनी आफलाइन प्रस्तावित
क्र. सं. प्रस्तावित माह कार्यक्रम विवरण
1 1 अप्रैल से 13 अप्रैल 2021 दांडी नमक सत्याग्रह पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी।
2 13 अप्रैल 2021 मिशन शक्ति के अन्तर्गत मातृशक्ति दुर्गा व उनके विविध स्वरूप विषयक ऑनलाइन प्रदर्शनी ।
3 14 अप्रैल 2021 भारत रत्न डा० बी० आर० अम्बेडकर की जयंती पर उनके जीवन पर आधारित प्रदर्शनी ।
4 20 अप्रैल 2021 मिशन शक्ति के अन्तर्गत मां गंगा पर आधारित ऑनलाइन प्रदर्शनी।
5 17 मई 2021 चौरी चौरा शताब्दी समारोह के अमर शहीद बाबू बन्धु सिंह के जीवन वृत्त पर आधारित मोनोग्राफ का प्रदर्शन ।
6 18 मई 2021 अन्तराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर संग्रहालय संकलन पर आधारित ऑनलाइन प्रदर्शनी।
7 26 मई 2021 बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भगवान बुद्ध के जीवन पर आधारित ऑनलाइन प्रर्दशनी।
8 4 जून 2021 आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत दांडी मार्च पर आधारित ऑनलाइन प्रदर्शनी।
9 9 जून 2021 आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत अमर शहीद बिरसा मण्डा के जीवन पर आधारित मोनोग्राफ का प्रकाशन।
10 11 जून 2021 चौरी चौरा शताब्दी समारोह के अमर शहीद राम प्रसाद विस्मिल के जन्म दिवस के अवसर पर मोनोग्राफ का प्रदर्शन ।
11 25 जुलाई से 08 अगस्त, 2021 सिक्कों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी।
12 09 अगस्त से 13 अगस्त 2021 चौरी चौरा शताब्दी समारोह के अन्तर्गत चौरी चौरा के शहीदों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी
13 14 से 31 अगस्त, 2021 आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी
14 10 सितम्बर 2021 आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत भारत रत्न पं0 गोविन्द वल्लभ पंत के जन्म दिवस के अवसर पर मोनोग्राफ का प्रदर्शन
15 27 सितम्बर 2021 विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर संगोष्ठी एवं संग्रहालय भ्रमण
16 01 से 31 अक्टूबर, 2021 गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर गाँधी जी के जीवन पर आधारित छायाचित प्रदर्शनी
17 28 अक्टूबर 2021 आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल को समर्पित स्टेचू ऑफ़ यूनिटी पर आधारित ऑनलाइन प्रदर्शनी
18 19 से 25 नवम्बर, 2021 विश्व धरोहर सप्ताह के अवसर पर स्मारकों पर आधारित छायाचित प्रदर्शनी
19 03 से 31 दिसम्बर, 2021 मिशन शक्ति विशेष अभियान के अन्तर्गत संग्रहालयों में संग्रहीत प्रतिमाओं में मातृशक्तियां विषयक छायाचित्र प्रदर्शनी
20 11 से 31 जनवरी, 2022 बौद्ध कला पर छायाचित्र प्रदर्शनी ।
21 23 जनवरी 2022 आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जयंती के अवसर पर ऑनलाइन प्रदर्शनी ।
22 04 फरवरी 2022 चौरी चौरा जनान्दोलन पर आधारित आनलाईन/आफलाईन प्रदर्शनी
23 16 फरवरी, 2022 चित्रकला प्रतियोगिता

दिनॉक 09 अगस्त, 2021 को लोक कला संग्रहालय, लखनऊ द्वारा कला समीक्षा में परिर्वतन के चरणः औपनिवेशिक से स्वदेशी की ओर' विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान श्री आर० एन० मिश्रा, पर्व विभागाध्यक्ष, प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, जिवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर, म0प्र0 द्वारा कराया गया।

लोक कला संग्रहालय, लखनऊ की शैक्षिक कार्यक्रम के अर्न्तगत दिनॉक 27 सितम्बर, 2021 को "विश्व पर्यटन दिवस" के अवसर पर संग्रहालय प्रांगण मे " चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम में सहाय सिंह बालिका इण्टर कालेज, नरही एवं सरस्वती विद्यालय इण्टर कालेज, लखनऊ के लगभग 30 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग लिया गया। लोक कला संग्रहालय, लखनऊ, द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा तीन सांत्वना पुरस्कार हेतु चयनित किया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार - सुश्री अनिशा कुमारी, सहाय सिंह बालिका इण्टर कालेज, लखनऊ तथा द्वितीय स्थान-सुश्री तनुजा., सरस्वती विद्यालय कन्या इण्टर कालेज एवं तृतीय स्थान-. सुश्री संध्या कश्यप, सहाय सिंह बालिका इण्टर कालेज, लखनऊ , तथा सांत्वना सुश्री नाजिया., सरस्वती विद्यालय इण्टर कालेज,सांत्वना- सुश्री शिवानी सैनी., सरखती विद्यालय कन्या इण्टर कालेज ने पुरस्कार प्राप्त किये। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र संग्रहालय द्वारा प्रदान किये गये।

दिनांक

आयोजित कार्यकम

18 मई, 2021

विश्व संग्रहालय दिवस पर उ0प्र0 में स्थित विभिन्न संग्रहालयों पर आधारित ऑनलाईन छायाचित्र प्रदर्शनी।

14 अगस्त, 2021 भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों पर आधारित ऑनलाइन छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन।
24 एवं 25 नवम्बर, 2021 विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर भारत के प्रमुख विश्व धरोहर की। सूची में आने वाले धरोहरों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
क्र. सं. प्रस्तावित माह अवसर कार्यक्रम विवरण अम्युक्ति
1 13-04-2021 जलियावाला बाग घटना (चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के अन्तर्गत) चित्रकला प्रतियोगिता। निदेशालय स्तर से वित्तीय स्वीकृति के अभाव में कार्यक्रम नहीं कराया जा सका।
2 14-04-2021 डॉ० भीम राव अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव (आजादी के 75 वर्ष) के अन्तर्गत चित्रकला प्रतियोगिता। निदेशालय स्तर से वित्तीय स्वीकृति के अभाव में कार्यक्रम नहीं कराया जा सका।
3 18-04-2021 विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता। -
4 18-05-2021 विश्व संग्रहालय दिवस के अवसर पर राजकीय संग्रहालय, मथुरा में संरक्षित प्रमुख वैष्णव कलाकृतियों विषयक ऑनलाइन अवसर पर प्रदर्शनी प्रदर्शनी का प्रदर्शन किया गया। निदेशालय स्तर से वित्तीय स्वीकृति के अभाव में कार्यक्रम नहीं कराया जा सका।
5 18-06-2021 1857 क्रांति पर विविध कार्यक्रम ऑनलाइन प्रदर्शनी । निदेशालय स्तर से वित्तीय स्वीकृति के अभाव में कार्यक्रम नहीं कराया जा सका।
6 28-07-2021 राजकीय संग्रहालय, मथुरा के शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन। निदेशालय स्तर से वित्तीय स्वीकृति के अभाव में कार्यक्रम नहीं कराया जा सका।