दिनांक 01 अप्रैल, 2021 से अद्यतन तिथि तक किये गये कार्यक्रमों का विवरण
18 मई, 2021, विष्व संग्रहालय दिवस पर उ0प्र0 में स्थित विभिन्न संग्रहालयों पर आधारित ऑनलाईन छायाचित्र प्रदर्शनी , आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 9 अगस्त, 2021 को भारतीय क्रांतिकारियों के जीवन पर आधारित ऑनलाईन छायाचित्र प्रदर्षनी तथा 14 अगस्त, 2021 को ‘भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों पर आधारित ऑनलाईन छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।