राजकीय संग्रहालय, मथुरा

राजकीय संग्रहालय, मथुरा - एक परिचय

विशाल संग्रह


संग्रहालय में संग्रहीत एवं प्रदर्शित कलाकृतियों का विवरण

  • आरक्षित संकलन -46404
  • प्रदर्शित -729
  • कुल योग -47133

संग्रहालय की उत्कृष्ठ कलाकृतियों की फोटोग्राफ

  • कलाकृति का विवरण -सर्पफणों से युक्त बलराम
  • पंजीयन संख्या -00.सी.15
  • काल -कुषाण काल
  • प्राप्ति स्थान -सादाबाद मथुरा
  • कलाकृति का विवरण -भाला लिए हुए कार्तिकेय
  • पंजीयन संख्या -42.2949
  • काल -ल. प्रथम शती ई.
  • प्राप्ति स्थान -कंकाली टीला, मथुरा
  • कलाकृति का विवरण -बुद्ध के जीवन से संबंधित प्रमुख घटनाओं का अंकन
  • पंजीयन संख्या -00.एच.1
  • काल -ल.द्वितीय शती ई.
  • प्राप्ति स्थान -राजघाट, मथुरा
  • कलाकृति का विवरण -अर्ध्द नारीष्वर
  • पंजीयन संख्या -13.362.4
  • काल -पांचवीं शती ई.
  • प्राप्ति स्थान -वैरागपुरा मथुरा
  • कलाकृति का विवरण -परखम की खड़ी हुई मूर्ति
  • पंजीयन संख्या -00.सी.1
  • काल -ल. तृतीय शती ई. पूर्व
  • प्राप्ति स्थान -परखम, मथुरा
  • कलाकृति का विवरण -उदीच्य वेष में बैठे हुए सूर्य देव
  • पंजीयन संख्या -12.269
  • काल -ल. प्रथम शती ई.
  • प्राप्ति स्थान -कंकाली टीला, मथुरा
  • कलाकृति का विवरण -कम्बोजिका
  • पंजीयन संख्या -00.एफ..42
  • काल -प्रथम शती
  • प्राप्ति स्थान -सप्तऋषि टीला
  • कलाकृति का विवरण -अभिलिखित पीठिका पर स्थापित बुद्ध की विषालकाय प्रतिमा
  • पंजीयन संख्या -00.ए.5
  • काल -ल.पांचवी शती ई
  • प्राप्ति स्थान -जमालपुर टीला, कचहारी के निकट, मथुरा
  • कलाकृति का विवरण -स्त्री संसर्ग की प्राथमिक अनुभूति में विचारमग्न नवयुवक-एक ऋंगी ऋषि कुमार
  • पंजीयन संख्या -00.जे.7
  • काल -ल. द्वितीय शती ई.
  • प्राप्ति स्थान -चैबारा टीला, मथुरा
  • कलाकृति का विवरण -महाराजधिराज कुषाण सम्राट कनिष्ठ
  • पंजीयन संख्या -12.213
  • काल -ल. प्रथम शती ई.
  • प्राप्ति स्थान -इटोकरी टीला, देवकुल मांट, मथुरा
  • कलाकृति का विवरण -बुद्ध मस्तक
  • पंजीयन संख्या -49.3510
  • काल -गुप्त काल
  • प्राप्ति स्थान -चामुण्डा टीला, मथुरा
  • कलाकृति का विवरण -जैन आयागपट्ट
  • पंजीयन संख्या -00.क्यू.2
  • काल -ल. पूर्व प्रथम शती ई.
  • प्राप्ति स्थान -कंकाली टीला, मथुरा
  • कलाकृति का विवरण -अभिलिखित अभय मुद्रा में बुद्ध
  • पंजीयन संख्या -ए-1
  • काल -कुषाण काल
  • प्राप्ति स्थान -कटरा केषव देव मथुरा
  • कलाकृति का विवरण -शालाभंजिका
  • पंजीयन संख्या -एस.ओ.प्ट.27
  • काल -ल. 100 ईस्वी
  • प्राप्ति स्थान -सौंख टीला, गोवर्धन मथुरा
  • कलाकृति का विवरण -प्रसाधिका
  • पंजीयन संख्या -14.369
  • काल -कुषाण काल
  • प्राप्ति स्थान -कंकाली टीला मथुरा
  • कलाकृति का विवरण -धनपति कुबेर
  • पंजीयन संख्या -00.सी.3
  • काल -कुषाण काल
  • प्राप्ति स्थान -महौली, मथुरा
  • कलाकृति का विवरण -सपरिवार रथारूढ़ सूर्यदेव
  • पंजीयन संख्या -12.257
  • काल -मध्यकाल
  • प्राप्ति स्थान -मथुरा
  • कलाकृति का विवरण -सिंहासन पर बैठे कुषाण राजा
  • पंजीयन संख्या -12.215
  • काल -ल. प्रथम शती ई.
  • प्राप्ति स्थान -इटोकरी टीला, देबकुल मांट, मथुरा
  • कलाकृति का विवरण -गोवर्धनधारी कृष्ण
  • पंजीयन संख्या -00.डी.47
  • काल -लगभग 7वीं शती ईस्वी
  • प्राप्ति स्थान -गताश्रम नारायण मन्दिर, मथुरा
  • कलाकृति का विवरण -शेषाषयी विष्णु
  • पंजीयन संख्या -12.257
  • काल -मध्यकाल
  • प्राप्ति स्थान -मथुरा

बिन्दु सं0-06 राजकीय संग्रहालय मथुरा में अप्रैल 2021 से अद्यतन तिथि तक किए गए शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का विवरण ।

क्र0म0 दिनांक अवसर कार्यक्रम का विवरण अभ्युक्ति
1 13/04/21 जलियावाला बाग घटना (चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के अन्तर्गत) चित्रकला प्रतियोगिता निदेशालय स्तर से वित्तीय स्वीकृति के अभाव में कार्यक्रम नहीं कराया जा सका
2 14/04/21 डॉ0 भीम राव अम्बेडकर जी की जंयती के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव (आजादी के 75 वर्ष) के अन्तर्गत चित्रकला प्रतियोगिता निदेशालय स्तर से वित्तीय स्वीकृति के अभाव में कार्यक्रम नहीं कराया जा सका।
3 18/04/21 विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता निदेशालय स्तर से वित्तीय स्वीकृति के अभाव में कार्यक्रम नहीं कराया जा सका।
4 18/05/21 विश्व संग्रहालय दिवस के अवसर पर प्रदर्शनी राजकीय संग्रहालय, मथुरा में संरक्षित प्रमुख वैष्णव कलाकृतियॉ विषयक ऑनलाइन प्रदर्शनी का प्रदर्शन किया गया। -
5 18/06/21 1857 क्रान्ति पर विविध कार्यक्रम ऑनलाइन प्रदर्शनी निदेशालय स्तर से वित्तीय स्वीकृति के अभाव में कार्यक्रम नहीं कराया जा सका।
6 18/06/21 आजादी का अमृत महोत्सव (आजादी के 75 वर्ष के अन्तर्गत वीरांगन रानी लक्ष्मी बाई जी के बलिदान दिवस (18 जून, 1858) के अवसर पर राजकीय संग्रहालय, मथुरा द्वारा मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव (आजादी के 75 वर्ष के अन्तर्गत वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई जी के बलिदान दिवस (18 जून, 1858) के अवसर पर दिनांक 18 जून, 2021 को पूर्वान्ह् 11ः00 बजे स्वतंत्रता आन्दोलन की अमर स्मृतियाँ विषयक श्रृंखलात्मक ऑनलाइन साप्ताहिक प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता अंक-1 का शुभारंभ करते हुए वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के उपरान्त संग्रहालय परिवार द्वारा श्रृद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन किया गया। निदेशालय स्तर से वित्तीय स्वीकृति की प्रत्याशा में कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
7 27/06/21 आजादी का अमृत महोत्सव (आजादी के 75 वर्ष) के अन्तर्गत ‘‘स्वतंत्रता आन्दोलन की अमर स्मृतियॉं‘‘ राजकीय संग्रहालय, मथुरा में उ0प्र0 सरकार द्वारा मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव (आजादी के 75 वर्ष) के अन्तर्गत ‘‘स्वतंत्रता आन्दोलन की अमर स्मृतियॉं‘‘ विषयक ऑनलाइन साप्ताहिक प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता श्रृंखला में कुल 32 प्रतियोगितायें दिनांक 18 जून, 2021 से 23 जनवरी, 2022 के मध्य प्रत्येक रविवार को प्रस्तावित की गयी है। इसी क्रम में श्रंृखला अंक-02 का आयोजन राम प्रसाद विस्मिल स्वामी सहजानन्द सरवस्ती एवं रानी दुर्गावती स्वतत्रंता संग्राम सेनानियों की स्मृतियों में दिनांक 27 जून, 2021 रविवार को पूर्वान्ह् 11ः00 बजे से 11ः20 बजे तक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। निदेशालय स्तर से वित्तीय स्वीकृति की प्रत्याशा में कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
8 04/07/21 आजादी का अमृत महोत्सव (आजादी के 75 वर्ष) के अन्तर्गत ‘‘स्वतंत्रता आन्दोलन की अमर स्मृतियॉं‘‘ राजकीय संग्रहालय, मथुरा में उ0प्र0 सरकार द्वारा मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव (आजादी के 75 वर्ष) के अन्तर्गत ‘‘स्वतंत्रता आन्दोलन की अमर स्मृतियॉं‘‘ विषयक ऑनलाइन साप्ताहिक प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता श्रृंखला के क्रम में दिनांक 04 जुलाई, 2021, रविवार को पूर्वान्ह् 11ः00 बजे से 11ः30 बजे तक अंक-03 का आयोजन डॉ0 ष्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं अरूणा आसफ अली स्वतत्रंता संग्राम सेनानियों की स्मृतियों में किया गया। निदेशालय स्तर से वित्तीय स्वीकृति की प्रत्याशा में कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
9 11/07/21 आजादी का अमृत महोत्सव (आजादी के 75 वर्ष) के अन्तर्गत ‘‘स्वतंत्रता आन्दोलन की अमर स्मृतियॉं‘‘ राजकीय संग्रहालय, मथुरा में उ0प्र0 सरकार द्वारा मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव (आजादी के 75 वर्ष) के अन्तर्गत ‘‘स्वतंत्रता आन्दोलन की अमर स्मृतियॉं‘‘ विषयक ऑनलाइन साप्ताहिक प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता श्रृंखला के क्रम में दिनांक 04 जुलाई, 2021, रविवार को पूर्वान्ह् 11ः00 बजे से 11ः30 बजे तक अंक-04 का आयोजन मंगल पाण्डेय एवं सुरेन्द्र नाथ टैगोर स्वतत्रंता संग्राम सेनानियों की स्मृतियों में प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निदेशालय स्तर से वित्तीय स्वीकृति की प्रत्याशा में कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
10 18/07/21 आजादी का अमृत महोत्सव (आजादी के 75 वर्ष) के अन्तर्गत ‘‘स्वतंत्रता आन्दोलन की अमर स्मृतियॉं‘‘ राजकीय संग्रहालय, मथुरा में उ0प्र0 सरकार द्वारा मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव (आजादी के 75 वर्ष) के अन्तर्गत ‘‘स्वतंत्रता आन्दोलन की अमर स्मृतियॉं‘‘ विषयक ऑनलाइन साप्ताहिक प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता श्रृंखला के क्रम में दिनांक 04 जुलाई, 2021, रविवार को पूर्वान्ह् 11ः00 बजे से 11ः30 बजे तक अंक-05 का आयोजन बाल गंगाधर तिलक एवं उधम सिंह स्वतत्रंता संग्राम सेनानियों की स्मृतियों में प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निदेशालय स्तर से वित्तीय स्वीकृति की प्रत्याशा में कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
11 19/07/21 आजादी का अमृत महोत्सव (आजादी के 75 वर्ष) के अन्तर्गत निबंध प्रतियोगिता निदेशालय स्तर से वित्तीय स्वीकृति की प्रत्याशा में कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
12 23/07/21 बाल फिल्म प्रदर्षन आजादी का अमृत महोत्सव (आजादी के 75 वर्ष) के अन्तर्गत बाल गंगाधर तिलक जी की जंयती निदेशालय स्तर से वित्तीय स्वीकृति की प्रत्याशा में कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
13 25/07/21 आजादी का अमृत महोत्सव (आजादी के 75 वर्ष) के अन्तर्गत ‘स्वतंत्रता आन्दोलन की अमर स्मृतियॉं‘ राजकीय संग्रहालय, मथुरा में उ0प्र0 सरकार द्वारा मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव (आजादी के 75 वर्ष) के अन्तर्गत ‘‘स्वतंत्रता आन्दोलन की अमर स्मृतियॉं‘‘ विषयक ऑनलाइन साप्ताहिक प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता श्रृंखला के क्रम में दिनांक 04 जुलाई, 2021, रविवार को पूर्वान्ह् 11ः00 बजे से 11ः30 बजे तक अंक-06 का आयोजन चन्द्रषेखर आजाद स्वतत्रंता संग्राम सेनानियों की स्मृतियों में प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निदेशालय स्तर से वित्तीय स्वीकृति की प्रत्याशा में कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
14 26/07/21 कारगिल विजय दिवस (चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव) अल्पना/रंगोली एवं प्रतियोगिता निदेशालय स्तर से वित्तीय स्वीकृति की प्रत्याशा में कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
15 28/07/21 राजकीय संग्रहालय मथुरा के शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत। बच्चों की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता निदेशालय स्तर से वित्तीय स्वीकृति की प्रत्याशा में कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
16 01/08/21 आजादी का अमृत महोत्सव (आजादी के 75 वर्ष) के अन्तर्गत ‘‘स्वतंत्रता आन्दोलन की अमर स्मृतियॉं‘‘ राजकीय संग्रहालय, मथुरा में उ0प्र0 सरकार द्वारा मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव (आजादी के 75 वर्ष) के अन्तर्गत ‘‘स्वतंत्रता आन्दोलन की अमर स्मृतियॉं‘‘ विषयक ऑनलाइन साप्ताहिक प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता श्रृंखला के क्रम में दिनांक 04 जुलाई, 2021, रविवार को पूर्वान्ह् 11ः00 बजे से 11ः30 बजे तक अंक-07 का आयोजन पुरूषोत्त्तम दास टण्डन सुरेन्द्र नाथ बनर्जी स्वतत्रंता संग्राम सेनानियों की स्मृतियों में प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निदेशालय स्तर से वित्तीय स्वीकृति की प्रत्याशा में कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
17 08/08/21 आजादी का अमृत महोत्सव (आजादी के 75 वर्ष) के अन्तर्गत ‘‘स्वतंत्रता आन्दोलन की अमर स्मृतियॉं‘‘ राजकीय संग्रहालय, मथुरा में उ0प्र0 सरकार द्वारा मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव (आजादी के 75 वर्ष) के अन्तर्गत ‘‘स्वतंत्रता आन्दोलन की अमर स्मृतियॉं‘‘ विषयक ऑनलाइन साप्ताहिक प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता श्रृंखला के क्रम में दिनांक 04 जुलाई, 2021, रविवार को पूर्वान्ह् 11ः00 बजे से 11ः30 बजे तके अंक-08 का आयोजन भीमा जी काम एवं रविन्द्र नाथ टैगोर स्वतत्रंता संग्राम सेनानियों की स्मृतियों में प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निदेशालय स्तर से वित्तीय स्वीकृति की प्रत्याशा में कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।<
18 09/08/21 काकोरी घटना वाद-विवाद प्रतियोगिता निदेशालय स्तर से वित्तीय स्वीकृति की प्रत्याशा में कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
19 09/08/21 काकोरी घटना के अवसर पर (चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के अन्तर्गत) राजकीय संग्रहालय, मथुरा में उ0प्र0 सरकार द्वारा मनाये जा रहे चौरी-चौरा शताब्दी समारोह के अन्तर्गत काकोरी घटना के उपलक्ष्य में आयोजन दिनांक 09 अगस्त, 2021 को पूर्वान्ह् 11ः00 बजे से अपरान्ह् 02ः00 बजे तक स्नातक/परास्नातक स्तर के छात्र/छात्राओं हेतु राष्ट्रीय आन्दोलन में उ0प्र0 के क्रान्तिकारियों का योगदान विषयक ऑनलाइन निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। -
20 09/08/21 काकोरी घटना के अवसर पर जिला प्रषासन एवं पर्यटन विभाग मथुरा द्वारा दिनांक 09 अगस्त, 2021 को आयोजित चौरी-चौरा शताब्दी समारोह के अन्तर्गत काकोरी घटना के उपलक्ष्य में प्रेम महाविद्यालय वृन्दावन राजा महेन्द्र प्रताप सिंह, स्वतंत्रता सेनानी की समाधी स्थल से गाँधी पार्क शहीद स्थल तक विभिन्न स्कूलों/कॉलेजों से आये बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी। गाँधी पार्क शहीद स्थल पर मा0 महापौर द्वारा षहीदांे को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हे माल्यापर्ण कर नमन किया गया तथा उनको याद कर बच्चों को उनके देष प्रेम के बारे में बताया गया। इन सभी कार्यक्रमों में राजकीय संग्रहालय, मथुरा द्वारा सहयोग और प्रतिभाग किया गया। -
21 15/08/21 स्वतंत्रता दिवस तथा महर्षि अरविन्दो जी की जंयती पर राजकीय संग्रहालय मथुरा द्वारा दिनांक 15 अगस्त, 2021 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव एवं चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव केे अन्तर्गत आजादी के राष्ट्रनायकों/स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीपदान कार्यक्रम किया गया। महर्षि अरविंद घोष जी की 150 वीं जयन्ती के उपलक्ष्य मंे चित्र पर माल्यार्पण, दीपदान तथा व्यक्तित्व-कृतित्व पर परिचर्चा आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ0 अनिल वाजपेयी प्राचार्य, अमर नाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज ,मथुरा एवं वक्ता डॉ0 उमेष चन्द्र शर्मा, पूर्व प्राचार्य संस्कृत महाविद्यालय वृन्दावन, डॉ0 सुरेन्द्र प्रसाद गोस्वामी (पी0ई0एस0) पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक एवं डॉ0 चन्द्रेष सिंह बी.एस.ए कॉलेज, मथुरा इत्यादि द्वारा परिचर्चा की गई। -
22 15/08/21 आजादी का अमृत महोत्सव (आजादी के 75 वर्ष) के अन्तर्गत ‘‘स्वतंत्रता आन्दोलन की अमर स्मृतियॉं‘‘ राजकीय संग्रहालय, मथुरा में उ0प्र0 सरकार द्वारा मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव (आजादी के 75 वर्ष) के अन्तर्गत ‘‘स्वतंत्रता आन्दोलन की अमर स्मृतियॉं‘‘ विषयक ऑनलाइन साप्ताहिक प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता श्रृंखला के क्रम में दिनांक 04 जुलाई, 2021, रविवार को पूर्वान्ह् 11ः00 बजे से 11ः30 बजे तक अंक-09 का आयोजन स्वतत्रंता संग्राम दिवस विषेषांक के उपलक्ष्य में प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। -
23 15/08/21 स्वतंत्रता दिवस तथा महर्षि अरविन्दो जी की जंयती पर राजकीय संग्रहालय मथुरा द्वारा दिनांक 15 अगस्त, 2021 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव एवं चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव केे अन्तर्गत आजादी के राष्ट्रनायकों/स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीपदान कार्यक्रम किया गया। महर्षि अरविंद घोष जी की 150 वीं जयन्ती के उपलक्ष्य मंे चित्र पर माल्यार्पण, दीपदान तथा व्यक्तित्व-कृतित्व पर परिचर्चा आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ0 अनिल वाजपेयी प्राचार्य, अमर नाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज ,मथुरा एवं वक्ता डॉ0 उमेष चन्द्र शर्मा, पूर्व प्राचार्य संस्कृत महाविद्यालय वृन्दावन, डॉ0 सुरेन्द्र प्रसाद गोस्वामी (पी0ई0एस0) पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक एवं डॉ0 चन्द्रेष सिंह बी.एस.ए कॉलेज, मथुरा इत्यादि द्वारा परिचर्चा की गई। निदेशालय स्तर से वित्तीय स्वीकृति की प्रत्याशा में कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
24 27-28 अगस्त, 2021 श्री कृष्ण जन्मोत्सव 2021 के उपलक्ष्य में राजकीय संग्रहालय, मथुरा एंव उ0प्र0 ब्रज तीर्थ विकास परिषद, मथुरा तथा राज्य ललित कला अकादमी, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में श्री कृष्ण जन्मोत्सव 2021 के उपलक्ष्य में ‘‘कृष्ण लीला के रंग ललित कला के संग’’ विषयक दिनांक 27 एवं 28 अगस्त, 2021 तक दो दिवसीय चित्रकला ष्वििर का मुख्य अतिथि श्री नगेन्द्र प्रताप, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उ0प्र0 ब्रज तीर्थ विकास परिषद, मथुरा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर एवं सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके पष्चात मुख्य अतिथि द्वारा कैनवास पर हस्ताक्षर चित्रांकित कर दो दिवसीय चित्रकार षिविर का उद्घाटन किया गया एवं देष के विभिन्न स्थानों से आये हुए कलाकारों को अंगवस्त्र से स्वागत किया गया। -
25 09/09/21 आजादी का अमृत महोत्सव एवं चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के अन्तर्गत राजकीय संग्रहालय, मथुरा में उ0प्र0 सरकार द्वारा मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव एवं चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के अन्तर्गत हिन्दुस्तान रिपब्लिक ऐसोसिएषन का गठन के उपलक्ष्य में’’ हिन्दुस्तान रिपब्लिक ऐसोसिएषन गठन का उद्देष्य एवं योगदान विषयक भाषण प्रतियोगिता दिनांक 09 सितम्बर, 2021 को आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूल/ कॉलेजो से आये छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। -

भ्रमण का समय

जन सूचना अधिकारी का विवरण

फोटो गैलरी

वीडियो गैलरी

प्रदर्शनी