राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर

राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर - एक परिचय

विशाल संग्रह


भ्रमण का समय

जन सूचना अधिकारी का विवरण

फोटो गैलरी

वीडियो गैलरी

प्रदर्शनी

माह अप्रैल, 2021 से 31 अगस्त, 2021 तक किये गये कार्यक्रमों का विवरण निम्नवत् है। विदित है कि कोविड-19 के प्रभाव के कारण अधिकतर कार्यक्रमों का आयोजन ऑनलाइन किया गया है -

(क) ऑनलाइन प्रदर्शनी- राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर द्वारा दिनांक 08 अप्रैल, 2021 को चैरी चैरा शताब्दी वर्ष के अन्तर्गत मंगल पाण्डे के शहादत दिवस के अवसर पर ऑनलाइन छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

(ख) ऑनलाइन प्रदर्शनी- राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर द्वारा दिनांक 14 अप्रैल, 2021 को डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर उनके जीवन पर आधारित ऑनलाइन छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

(ग) ऑनलाइन प्रदर्शनी- राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर द्वारा दिनांक 18 अप्रैल, 2021 को विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर प्राचीन स्मारकों पर आधारित ऑनलाइन छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

(घ) ऑनलाइन प्रदर्शनी- राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर द्वारा दि0 10 मई, 2021 को क्रान्ति दिवस के अवसर पर प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 पर आधारित ऑनलाइन छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

(च) ऑनलाइन प्रदर्शनी- राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर द्वारा दिनांक 18 मई, 2021 को विश्व संग्रहालय दिवस के अवसर पर विश्व के प्रसिद्ध संग्रहालयों की ऑनलाइन छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

(छ) वृक्षारोपण कार्यक्रम- दिनांक 05 जून, 2021 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर द्वारा सनराइज सेवा संस्थान ट्रस्ट एवं बाटमेन रिचर्स फाउण्डेशन के सहयोग से संग्रहालय परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें काली मिर्च, इलायची एवं सुपारी आदि औषधीय पौधो का वृक्षारोपण किया गया।

(ज) ऑनलाइन प्रदर्शनी- राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर द्वारा दिनांक 18 जून, 2021 को रानी लक्ष्मीबाई के शहादत दिवस के अवसर पर रानी लक्ष्मीबाई एवं स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित ऑनलाइन छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

(झ) वृक्षारोपण कार्यक्रम- दिनांक 04 जुलाई, 2021 को प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे वन महोत्सव के अन्तर्गत वृक्षारोपण का कार्यक्रम राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर एवं रोटरी क्लब गोरखपुर मिड टाउन के संयुक्त तत्वावधान में बौद्ध संग्रहालय परिसर में किया गया, जिसमें दुर्लभ प्रजाति के पौधों यथा जायफल, हर्रे, दालचीनी, तेजपत्ता, पिस्ता, शरीफा, स्टार फु्रट, स्वर्णरेखा आम, अनार, चकोतरा नीबू, अमलताश आदि सहित विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया।

(ट) ऑनलाइन प्रदर्शनी- राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर द्वारा दिनांक 23 जुुलाई, 2021 को आजादी का अमृत महोत्सव एवं चैरी चैरा शताब्दी वर्ष के अन्तर्गत अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के जयन्ती के अवसर पर चन्द्रशेखर आजाद एवं स्वतंत्रता आन्दोलन विषय पर आधारित ऑनलाइन छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

(ठ) ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता- राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर द्वारा दिनांक 26 जुुलाई, 2021 को आजादी का अमृत महोत्सव एवं चैरी चैरा शताब्दी वर्ष के अन्तर्गत कारगिल विजय दिवस के अवसर पर ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता प्रतिभागियों को दिनांक 30 जुलाई, 2021 को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। विजेता प्रतिभागियों में प्रथम पुरस्कार साधना मिश्र, पंडित जवाहर लाल नेहरू इण्टर कालेज, तिलौरा, गोरखपुर को द्वितीय पुरस्कार अपर्णा सिंह, आर0पी0एकेडमी, गोरखपुर, तृतीय पुरस्कार अंजली प्रियदर्शिनी पाण्डेय, सरमाउण्ट इन्टरनेशनल स्कूल, गोरखपुर, सान्त्वना पुरस्कार कामाक्षी, सेन्ट एन्थनी, कान्वेन्ट स्कूल, गोरखपुर को प्राप्त हुआ।

(ड) प्रदर्शनी- राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर द्वारा दिनांक 09 अगस्त, 2021 को आजादी का अमृत महोत्सव एवं चैरी चैरा शताब्दी वर्ष के अन्तर्गत स्वतंत्रता आन्दोलन पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

(ढ) सांस्कृतिक कार्यक्रम- क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र, गोरखपुर द्वारा दिनांक 09 अगस्त, 2021 को आजादी का अमृत महोत्सव एवं चैरी चैरा शताब्दी वर्ष के अन्तर्गत जनपद कुशीनगर के कलेक्ट्रेट परिसर, रविन्द्रनगर धूस में लोकगीतों का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराया गया।

(त) प्रदर्शनी- उ0प्र0 राजकीय अभिलेखागार, लखनऊ एवं राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर (संस्कृति विभाग) के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 12 अगस्त, 2021 को आजादी का अमृत महोत्सव एवं चैरी चैरा शताब्दी वर्ष के अन्तर्गत ‘स्वतंत्रता संग्राम के शहीद’ विषयक अभिलेख प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

(थ) ऑनलाइन प्रदर्शनी- राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर द्वारा दिनांक 12 अगस्त, 2021 को आजादी का अमृत महोत्सव एवं चैरी चैरा शताब्दी वर्ष के अन्तर्गत शहीद बन्धु सिंह एवं स्वतंत्रता आन्दोलन पर आधारित ऑनलाइन छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

(द) सांस्कृतिक कार्यक्रम- क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र, गोरखपुर द्वारा दिनांक 12 अगस्त, 2021 को आजादी का अमृत महोत्सव एवं चैरी चैरा शताब्दी वर्ष के अन्तर्गत जनपद गोरखपुर के योगिराज बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह एवं सांस्कृतिक केन्द्र, रामगढ़ताल में लोकगीतों का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराया गया।

(ध) सांस्कृतिक कार्यक्रम- क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र, गोरखपुर एवं रोटरी क्लब गोरखपुर मिडटाउन के संयुक्त तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर दिनांक 14 अगस्त, 2021 को आजादी का अमृत महोत्सव एवं चैरी चैरा शताब्दी वर्ष के अन्तर्गत जनपद गोरखपुर के योगिराज बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह एवं सांस्कृतिक केन्द्र, रामगढ़ताल में ‘‘तिरंगा सावन-सांस्कृतिक संध्या‘‘ कार्यक्रम का आयोजन कराया गया।

(न) प्रदर्शनी- राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर द्वारा दिनांक 16 अगस्त, 2021 को आजादी का अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता आन्दोलन पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।